आमतौर देखा जाता है कि लीची पेड़ से टूटने के बाद 2 से 3 दिन में ही खराब हो जाती है, . लेकिन मुजफ्फरपुर जिले के एक किसान भोलानाथ झा ने लीची को ज्यादा दिनों तक ताजा रखने के लिए एक नई तकनीक की खोज की है. जिसके बाद पेड़ तोड़ने के बाद कई दिनों तक आपकी लीची बिल्कुल ताजी बनी रहेगी. आइए जान लेते हैं कि किसान इस तकनीक से जुड़ी खूबियों और अपने एक्सपीरिएंस के बारे में क्या बताया..