भारत में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. खासकर दिल्ली-एनसीआर, उत्तर-पश्चिम भारत और पर्वतीय राज्यों में मौसम ने करवट ली है. IMD यानी भारतीय मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी. उत्तराखंड और हिमाचल जैसे राज्यों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.