उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि खुद को पत्रकार बताने वाले एक युवक को गौशाला की कवरेज के दौरान, महिलाओं और अन्य कर्मी दौड़ाकर पीटे रहे हैं. इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर विपक्षी पार्टियों भी प्रदेश सरकार पर गौशालाओं की अव्यवस्थाओं को लेकर आरोप लगा रहे हैं. लेकिन सच्चाई कुछ और ही सामने आई.