इस समय उत्तर भारत में एक लो‑प्रेशर सिस्टम सक्रिय है, जो राजस्थान से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तक भारी बारिश ला रहा है. यह सिस्टम monsoon trough के हिस्से के रूप में सक्रिय है, जिससे NCR और आसपास के क्षेत्रों में मॉनसून की नमी के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. इसी के चलते आज और आने वाले कई दिनों तक उत्तर भारत में लगातार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. जानें 29 जुलाई के मौसम का पूरा अपडेट.