आज किसान तक का किसान कारवां (Kisan Karwan) यूपी के मैनपुरी जिले में पहुंचा। उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया टुडे ग्रुप की पहल से जुड़े इस कार्यक्रम में आज आसपास के कई गांवों के किसान बड़ी खुशी और उत्साह के साथ शामिल हुए. इस कार्यक्रम में किसानों को खेती की नई और आसान तकनीकों के बारे में बताया गया. उन्हें अच्छे बीज, मिट्टी की देखभाल, सही खाद डालने और फसल को कीड़ों से बचाने के तरीके समझाए गए. कृषि वैज्ञानिकों ने कहा कि अगर किसान सही तरीका अपनाएं तो कम खर्च में ज्यादा फसल उगा सकते हैं. साथ ही बदलते मौसम के अनुसार फसल उगाने और पानी बचाने का महत्व भी बताया गया.