पीतल की घंटियों और घुंघरुओं की झनकार के साथ अपनी ऐतिहासिक और समृद्ध विरासत को संजोए जिला एटा में किसान तक का किसान कारवां अपने सातवें पड़ाव के दौरान सुल्तानपुर गांव पहुंचा. खेतों में मौसमी सब्जियों के साथ रबी फसलों के रूप में गेहूं और सरसों की लहलहाती फसलों के साथ खरीफ में धान सहित अन्य फसल इस जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूती देते हुए इसे कृषि प्रधान जनपद बनाती है.