गंगा और रामगंगा नदियों के किनारे बसा बदायूं जिला अपनी गंगा-जमुनी तहजीब के साथ-साथ कृषि की संपन्नता के लिए भी जाना जाता है. यहां के खेतों में गेहूं, गन्ना, धान, आलू, दालें और बागवानी फसलों की खेती जिले की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. खेती की इसी मजबूत नींव को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया टुडे ग्रुप के संयुक्त प्रयास से संचालित ‘किसान तक’ का किसान कारवां अपने तीसरे पड़ाव पर बदायूं जिले के लखनपुर गांव पहुंचा.