इटावा जनपद कृषि की दृष्टि से बेहद समृद्ध माना जाता है. उपजाऊ भूमि, मेहनती किसान और उन्नत फसल उत्पादन इसकी पहचान हैं. किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से इंडिया टुडे ग्रुप के किसान तक द्वारा चलाया जा रहा किसान कारवां आज इटावा जनपद के सेहुआ गांव पहुंचा. प्रदेश के 75 जनपदों की कवरेज के तहत यह किसान कारवां का 13वां पड़ाव है. कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में किसानों ने सहभागिता की और कृषि विशेषज्ञों से सीधे संवाद किया.