केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खरीफ सीजन 2025-26 की प्रमुख फसलों के उत्पादन का प्रथम अग्रिम अनुमान जारी किया. इस रिपोर्ट के अनुसार, देश में खरीफ फसलों के उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि होने की संभावना है. कुल खाद्यान्न उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में 38.70 लाख टन बढ़कर 1733.30 लाख टन अनुमानित है. मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र लगातार मजबूत हो रहा है और किसानों को बेहतर परिणाम मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक वर्षा से नुकसान हुआ, लेकिन अधिकांश क्षेत्रों को बेहतर मॉनसून का लाभ मिला, जिसका सकारात्मक असर उत्पादन पर दिखाई दे रहा है.