हरदोई जिले में किसानों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. खरीफ फसल का समय है और खेतों में उर्वरक की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है, लेकिन हालात यह है कि किसान यूरिया खाद के लिए दिनभर खाद गोदामों और सहकारी समितियों के चक्कर काट रहे हैं. किसान सेंटर खुलने का इंतजार कर रहा है ताकि जैसे-तैसे खाद मिल जाए और उनकी फसल बर्बाद होने से बच सके. यूरिया की कमी के कारण धान और मक्का जैसी फसलों पर संकट मंडराने लगा है. किसान कह रहे हैं कि अगर समय पर खाद न मिली, तो फसल की पैदावार बुरी तरह प्रभावित होगी.