अगर बात कश्मीरी केसर की हो तो इसके दाम दुनियाभर में सबसे ज्यादा हैं. आज ईरान ही नहीं अफगानिस्तान, चीन, अमेरिका समेत कई देशों में केसर उगाई जा रही है, लेकिन न तो क्वालिटी और ना ही रेट के मामले में किसी भी देश की केसर कश्मीरी केसर के सामने नहीं टिकती है. लेकिन अब कश्मीर के पंपोर में केसर की खेती पर खतरा मंडरा रहा है. यहां की जमीन पर अब घर बनने लगे हैं. जिसकी वजह से केसर की खेती का दायरा सिमट रहा है.