जमशेदपुर से करीबन 60 किलोमीटर दूर झारखंड बंगाल की सीमा पर चिरूडीह गांव में एक किसान ने अपने घर में खुद से एक मशरूम का देसी प्लांट तैयार किया इस देसी प्लांट की खासियत यह है कि तमाम चीज गांव की ही है जैसे कि लकड़ी, बांस और बल्ली..सुनिए इसको लेकर संजीव महतो ने क्या बताया..