यूपी दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक शानदार आयोजन किया गया, जिसमें पशुपालन से जुड़े लोगों की खास भागीदारी देखने को मिली. कार्यक्रम में पशुपालक गाय और बकरियां लेकर पहुंचे, जिसने आयोजन को और आकर्षक बना दिया. यहां जमुनापारी और हंसा नस्ल की बकरियों को प्रदर्शित किया गया, जिनकी देशभर में भारी मांग है. इसके साथ ही साहिवाल नस्ल की गाय भी कार्यक्रम में लाई गई, जो रोजाना करीब 10 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है. यह आयोजन पशुपालन और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम रहा.