मॉनसून एक बार फिर से एक्टिव हो चुका है. पश्चिमी तट वाले राज्यों खासकर महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. इसके अलावा गुजरात, राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि जल्द ही देश भर में मॉनसून छा सकता है. इस बार मॉनसून समय से पहले चल रहा है, इसलिए समय से पहले ही देशभर में मॉनसून छा सकता है. जानें 18 जून को देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.