देशभर में मॉनसून की बारिश जारी है और हर राज्य में इसका असर देखा जा सकता है. हाल ही में पंजाब समेत देश के कई राज्यों में आई बाढ़ ने इसका गंभीर रूप दिखाया है, जहां लाखों एकड़ फसल पानी में डूब गई है. इस आपदा से सबसे ज्यादा नुकसान धान की फसल को हुआ है, जो खरीफ मौसम की एक प्रमुख फसल है. धान की फसल कितने दिन तक पानी में सुरक्षित रह सकती है, यह उसकी किस्म पर निर्भर करता है, लेकिन सामान्यत 7 से 10 दिनों तक लगातार डूबे रहने पर फसल खराब होने लगती है.