लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव को लेकर कृषि विशेषज्ञों ने अहम जानकारी दी है. एक्सपर्ट के अनुसार फसलों में होने वाला झुलसा रोग पाले से नहीं, बल्कि फफूंद संक्रमण के कारण होता है. पिछले 20–25 वर्षों से पाला नहीं पड़ा, लेकिन झुलसा रोग 72 घंटे में आलू की फसल को नुकसान पहुंचा सकता है. बचाव के लिए धुआं और हल्की सिंचाई की सलाह दी गई है.