देश में बहुत सारे ऐसे किसान हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इन किसानों को आमतौर पर खेती-किसानी के दौरान बैंकों और साहूकारों से लोन लेना पड़ता है. किसानों की इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं के अंतर्गत किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है. इन्हीं योजनाओं में से एक पीएम-किसान यानी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी है. इस योजना के तहत हर साल देश के किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भेजी जाती है. हालांकि, पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को E-KYC कराना पड़ता है.