मालदा आम (Malda Mango), जिसे फजली आम के नाम से भी जाना जाता है, आम की एक लोकप्रिय किस्म है. इस किस्म की खेती बिहार, उत्तर प्रदेश सहित अन्य जिलों में भी की जाने लगी है. यह भारत में पाए जाने वाले सबसे बड़े और सबसे स्वादिष्ट आमों में से एक है. इसके रंगों की बात करें तो मालदा आम (Malda Mango) का रंग हरा-पीला और कई जगहों पर लाल रंग का भी होता है. इस वीडियो में जानें कैसे करें मालदा आम की पहचान.