लखनऊ के मलिहाबाद का दशहरी आम देश-दुनिया में मशहूर है. अब मलिहाबादी दशहरी आम को GI Tag का यूजर सर्टिफिकेट मिल गया है. खास बात ये है कि अब मलिहाबादी आम उगाने वाले किसान पेपर बैग टेक्निक का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये तकनीक आम को पेड़ पर ही बैग से ढक देती है, जिससे आमों को गर्मी, कीड़ों और अन्य नुकसान से बचाया जा सकता है. यह तकनीक आम के रंग और स्वाद को भी बेहतर बनाने में मदद करती है. इसकी वजह से किसानों को वैश्विक बाजार में आम की कीमत भी चार गुना ज्यादा मिल रही है. देखिए इस बारे में बागवानी विशेषज्ञ कृष्ण मोहन चौधरी ने क्या बताया.