पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर लगभग एक साल से किसान आंदोलन पर बैठे हैं. किसान सरकार से MSP की कानूनी गारंटी सहित कई चीजों की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस आंदोलन में धरने पर बैठे कई बार बार प्रशासन से झड़प में जख्मी भी होते हैं, उन किसानों का इलाज कैसे होता.इस वीडियों में देखिए....