शिवराज सिंह चौहान ने भी हाल ही में अकोला के हाई डेन्सिटी कपास फार्मिंग मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दी है और इसे पूरे देश में लागू करने की बात कही है. क्या है ये हाई डेंसिटी कॉटन फार्मिंग? कैसे महाराष्ट्र के प्रगतिशील किसान दिलीप ठाकरे ने की ये खेती? जान लीजिए ये पूरी बात