पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 24 भारतीयों और दो विदेशी नागरिकों की मौत के बाद भारत ने बड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया है. इसके बाद पाकिस्तान को जाने वाला सिंधु का पानी रोकने की बात सामने आ रही है. हालांकि कुछ जानकार फिलहाल ये कह रहे हैं कि ये रातोंरात की बात नहीं है, पाकिस्तान को जाने वाला पानी रोकने में वक्त लगेगा.