जनपद महोबा में किसानों को बागवानी की ओर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हाईटेक नर्सरी की शुरुआत की गई है. इस आधुनिक नर्सरी को तैयार करने में करीब 1.28 करोड़ रुपये की लागत आई है. नर्सरी का मुख्य उद्देश्य बागवानी किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले और प्रमाणित पौधे उपलब्ध कराना है, ताकि उत्पादन बढ़े और किसानों की आय में सुधार हो सके. अधिकारियों के अनुसार अब तक लगभग 100 किसान इस नर्सरी से पौधे लेकर लाभ उठा चुके हैं. यहां फल, फूल और अन्य बागवानी फसलों के पौधे वैज्ञानिक तरीके से तैयार किए जा रहे हैं, जिससे पौधों की गुणवत्ता बेहतर रहती है और रोग का खतरा कम होता है. किसानों का कहना है कि पारंपरिक फसलों की तुलना में बागवानी फसलों से ज्यादा मुनाफा मिलता है, लेकिन अच्छी क्वालिटी के पौधों की कमी एक बड़ी समस्या थी. इस हाईटेक नर्सरी से यह समस्या काफी हद तक दूर होगी और क्षेत्र में बागवानी को नई दिशा मिलेगी.