कई दिनों से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही भारी बारिश ने अब तबाही का रूप लेना शुरू कर दिया है. ब्यास और सतलुज नदियों के बढ़ते जलस्तर ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में खतरे की घंटी बजा दी है. सतलुज नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे बस्ती राम लाल क्षेत्र सहित कई गांवों में स्थिति बिगड़ती जा रही है. किसानों द्वारा बनाए गए अस्थायी बांध और रास्ते पानी की तेज धाराओं में बह गए हैं, और सैंकड़ों एकड़ फसल पूरी तरह से डूब चुकी है. हालांकि किसानों का कहना है कि उन्होंने प्रशासन से धुस्सी बांध को मजबूत करने की मांग की थी, लेकिन समय रहते कोई कदम नहीं उठाया गया.