पंजाब के कपूरथला और होशियारपुर के बाद अब जालंधर के कई इलाके भी बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। ज़्यादातर सीमाएँ पहले ही जलमग्न थीं, अब अंदरूनी इलाकों में भी पानी घुस गया है। प्रशासन स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं।