देशभर के मौसम को लेकर बड़ी खबर. मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में आज मॉनसून की भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि पूरे हफ्ते राष्ट्रीय राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. आईएमडी का यह पूर्वानुमान दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में हुई मध्यम बारिश के बाद आया है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.