देशभर के मौसम को लेकर अपडेट. मौसम विभाग ने कहा है कि जुलाई में भारत के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. आईएमडी अधिकारियों ने मध्य भारत, उत्तराखंड और हरियाणा के लोगों से बाढ़ के खतरे के कारण सतर्क रहने को कहा है. जबकि देश के कुछ हिस्से पहले ही मॉनसून के प्रकोप का सामना कर रहे हैं.