आज भले ही मौसम विभाग काफी आधुनिक हो गया हो. लेकिन आज से कई साल पहले लोग हाथी नामक कीड़ा (Haathi Insects) को देखकर बारिश (Rain) होने का अनुमान लगाते थे. एक ग्रामीण भैरव राम के अनुसार हाथी नामक कीड़ा की संख्या के अनुसार बारिश होने का पूर्वानुमान किसान लगा लेते थे. वह कहते है कि अगर कीड़ा एक दूसरे पर बहुत ज्यादा संख्या में रहती है. तो आने वाले चौबीस घंटे के दौरान अच्छी बारिश होगी. अगर संख्या कम है तो बारिश कम होगी.