सासाराम में विराट किसान मेला, अद्भुत सब्जियों का अनोखा नज़ारा
किसान तक
Noida,
Jan 16, 2026,
Updated Jan 16, 2026, 3:46 PM IST
सासाराम के कुशवाहा सब्जी मंडी में विराट किसान मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में किसानों ने अपनी मेहनत से उगाई गई तरह-तरह की सब्जियों और फसलों का शानदार प्रदर्शन किया. किसानों की अद्भुत और अनोखी उपज को देखकर वहां मौजूद लोग बहुत खुश और हैरान नजर आए.