एशिया की प्रसिद्ध भामाशाह मंडी में खुले में पड़ा अनाज बारिश के चलते भीग गया और किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो गया. मंडी में इन दिनों अनाज की बंपर आवक हो रही है. रविवार को भी मंडी में दो लाख कट्टों से भी अधिक की आवक हुई. हालाकि मंडी में अधिकांश किसानों की जींस बिक चुकी थी और तुलाई के बाद कट्टों में भर दी गई थी. ऐसे में उनमें ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. लेकिन 10 हजार कट्टों से ज्यादा की तुलाई नहीं होने से किसानों की जींस भी भीग गई.