बिहार का गोविंदभोग चावल (Govindbhog Rice) दुनिया भर में अपने स्वाद और सुगंध के लिए मशहूर है. खास बात ये भी है कि इसी चावल से अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram mandir) में रामलला (Ramlala) का भोग भी तैयार किया जा रहा है. बीते 3-4 सालों से बिहार के कैमूर जिले के मुकरी गांव (mukri village) से ये चावल अयोध्या भेजा जा रहा है. इस वीडियो में जानिए कैसे हुई इस कहानी की शुरुआत. कैसे ये चावल अयोध्या भेजा जाता है. इस बारे में बात की है हमारे संवाददाता अंकित सिंह ने नारद सिंह से. देखिए ये रिपोर्ट