कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का जन्मदिन अलवर में बड़े स्तर पर मनाया गया, जहां कई दिग्गज नेता पहुंचे. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि किसान खाद-बीज के लिए परेशान हैं, जबकि सत्ता पक्ष जश्न मना रहा है. उन्होंने शौर्य दिवस, छापेमारी और किसान मुद्दों पर भी तीखी टिप्पणी की.