महाराष्ट्र के बारामती में एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ट्रस्ट और कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित कृषि प्रदर्शनी में AI तकनीक से खेती का लाइव डेमो दिखाया जा रहा है. किसान यहां 1 एकड़ में 200 टन गन्ना उत्पादन, मक्का, तुवर और प्याज की हाईटेक खेती, वर्टिकल फार्मिंग, बिना मिट्टी खेती, आधुनिक कृषि मशीनें और पशुपालन की नई तकनीकें देख सकते हैं. देशभर से किसान इस 7 दिवसीय मेले में पहुंच रहे हैं.