Noida Flower Show: नोएडा में के सेक्टर-21 के नोएडा स्टेडियम के रामलीला ग्राउंड में में फूलों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस बार की थीम ‘फ्लावर ऑफ द इयर मैरीगोल्ड’ है। तीन दिवस के आयोजन में रंग-बिरंगे हजारों तरह के फूलों का प्रदर्शन किया जा रहा है. सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक चलने वाली इस प्रदर्शनी को देखने काफी लोग पहुंचे. इस प्रदर्शनी में ट्यूलिप प्लांट आकर्षण का केंद्र रहा. हॉलैंड में उगने वाले फूल का भारत में क्रेज बढ़ रहा है. बता दें कि ट्यूलिप प्लांट को घर और ऑफिस में भी लगाया जा सकता है.