महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से परेशान करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां के नंदोरी गांव के लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं. गांव के बीच से गुजरने वाली शीर नदी उफान पर है और नदी पर पुल नहीं होने से इंदिरा नगर की 40 घरों की बस्ती पूरी तरह से गांव से कट गई है. हालात ऐसे हैं कि ग्रामीण कई बार अपनी जान जोखिम में डालकर तेज बहाव वाली नदी को पार करने को मजबूर हैं. नंदोरी गांव से बहने वाली शीर नदी बारिश के दिनों में जब-जब उफान पर आती है, तब-तब यहां के लोगों की सांसें थम जाती हैं.