पैनगंगा नदी में आई बाढ़ के कारण नांदेड़ जिले का किनवट शहर जलमग्न हो गया है. पैनगंगा नदी का तल किनवट शहर से सटा हुआ है, दो दिशाओं में बह रही पैनगंगा नदी का पानी किनवट शहर के कई हिस्सों में घुस गया. बाढ़ के कारण कई खरीफ फसलों को भारी नुकसान हुआ है क्योंकि बाढ़ का पानी खेतों में घुस गया है. सैकड़ों हेक्टेयर कृषि फसलें पानी में डूब गई हैं, जिससे कृषि फसलों को भारी नुकसान हुआ है.