आपने आपदा में अवसर वाली बात सुनी होगी. मगर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में यह बात बिल्कुल सच साबित हुई है. जहां बाढ़ से लोगों में दहशत और डर है, उसी बाढ़ ने लोगों को रोजगार का भी जरिया दे दिया है. वह भी मछली की बिक्री और उससे कमाई का. बारिश और जल भराव के कहर से जूझते उत्तर प्रदेश में एक अनोखा नज़ारा बिजनौर के धामपुर क्षेत्र में देखने को मिला.