बिहार सरकार ने गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से राज्य के मत्स्य और डेयरी क्षेत्र को सशक्त, आधुनिक एवं जलवायु-संवेदनशील बनाने की दिशा में दो ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. इसके तहत बिहार एक्वाकल्चर इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम और डेयरी ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट की औपचारिक शुरुआत की गई. इन दोनों कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण आजीविका को मजबूत करना, किसानों की आय बढ़ाना तथा तकनीक आधारित समावेशी विकास को बढ़ावा देना है.