महाराष्ट्र के अकोला जिले में मॉनसून की पहली जोरदार बारिश ने ही तबाही मचा दी है. जिले की पातूर, बार्शीटाकली और बालापुर तहसीलों में सबसे ज्यादा असर देखा गया. पातूर तहसील का झरंडी गांव चारों ओर से विश्वामित्र नदी और नालों के पानी से घिर गया और गांव में पानी घुसने से स्थिति भयावह हो गई.