पहले बाढ़, अब नहर का पानी, चौरगांव के खेतों में रबी की फसलें हुई चौपट, देखें वीडियो
किसान तक
Noida,
Jan 15, 2026,
Updated Jan 15, 2026, 6:25 PM IST
मुंगेर के चिरगांव में नहर से अचानक पानी आने के कारण रबी फसल पानी में डूब गई. किसानों का कहना है कि मनरेगा के तहत कई बार खुदाई के नाम पर लाखों रुपये की निकासी की गई, लेकिन नहर की सफाई नहीं हुई. किसानों ने प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की है.