उत्तर प्रदेश से लगातार अब किसानों के खेतों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसा ही एक ताजा मामला फिर सामने आया है बाराबंकी जहां किसानों की 30 बीघा गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई. गेहूं की फसल में आग लगने से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. हालाकि आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया.