मध्य प्रदेश के हरदा ज़िले में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. हालात ये हैं कि खेतों में खड़ी फसल डेढ़ महीने से ज़्यादा पुरानी हो चुकी है और यूरिया न मिलने से फसल खराब हो रही है. हमारे संवाददाता ने रात 12 बजे मौके पर पहुंचकर किसानों से बात की. हरदा जिले के किसानों ने बताया कि वे यूरिया खाद के लिए लाइन में लगे हैं, लेकिन अभी तक कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.