मध्य प्रदेश के रतलाम में खाद के लिए परेशान आदिवासी किसानों ने जहां चक्कजाम कर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं अब जिला प्रसाशन द्वारा खाद वितरण के लिए की गई नई व्यवस्था भी किसानों के लिए मुसीबत बन रही है. मजबूर किसानों को देर रात से ही अगली दोपहर तक टोकन लेने के लिए खड़ा होना पड़ रहा है. रतलाम के तहसील कार्यालय में सैंकड़ों किसान लाइन में लग रहे हैं. इस व्यवस्था से अब किसानों को खाद के लिए दो बार आना पड़ेगा, एक बार टोकन के लिए, तो दूसरी बार खाद लेने के लिए