खरीफ फसलों की बिजाई का सीजन शुरू होने के साथ ही चरखी दादरी के किसानों में डीएपी खाद के लिए मारामारी की स्थिति बन रही है. डीएपी खाद को लेकर जहां महिलाओं को किसानों के साथ अलसुबह लाइनों में लगना पड़ रहा है. वहीं, पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण करवाया जा रहा है. किसानों का कहना है कि सुबह-सुबह खाद के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है. वहीं खाद केंद्र संचालक का कहना है कि डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में आई है और यूरिया खाद आगामी एक सप्ताह के दौरान उपलब्ध हो जाएगी.