लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की 18 सितंबर को महापंचायत हुई थी. वहीं अब 25 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन और अराजनैतिक गुट की महापंचायत होने जा रही है. इस महापंचायत को लेकर लखनऊ में तैयारी शुरू हो गई है. इको गार्डन में महापंचायत को लेकर भारतीय किसान यूनियन और राजनीति के प्रदेश अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा ने बताया कि किसानों को मुफ्त बिजली, बकाया गन्ने का भुगतान, छुट्टा पशुओं की समस्या जैसे प्रमुख मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है. वही फसल खराब होने का मुआवजा दिलाने की मांग होगी. इस महापंचायत में पूरे प्रदेश से 50000 से ज्यादा किसानों की जुटने की उम्मीद है.