श्योपुर जिले से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो जिले की बड़ौदा तहसील कार्यालय का बताया जा रहा है, जहां किसानों और तहसीलदार के बीच मुआवजे को लेकर जमकर बहस हो गई. बताया जा रहा है कि ये घटना सोमवार की है, जब बारिश से खराब हुई धान की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर कई किसान तहसील कार्यालय पहुंचे थे.वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किसान तहसीलदार से अपनी फसलों के नुकसान का मुआवजा देने की गुहार लगा रहे हैं.