गुजरात के अमरेली जिले में बेमौसम बारिश और सरकारी नीतियों से परेशान किसानों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए मूंगफली की फसल जला दी. सावरकुंडला तालुका के शांतिनगर और जबल गांवों में किसानों ने खेतों में लगी मूंगफली की क्यारियों को आग के हवाले कर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. सुनिए इसको लेकर किसानों ने औऱ क्या बताया है...