महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और प्रहार पार्टी के नेता बच्चू कडू ने राज्य की महायुति सरकार को नागपुर में ट्रेनें रोकने की चेतावनी दी है. बच्चू कडू ने कहा कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानीं गई तो नागपुर में ट्रेनें रोकी जाएंगी. बच्चू कडू इन दिनों हजारों किसानों के साथ नागपुर में कर्जमाफी और फसल के उचित दाम की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा.