इस समय पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम है. इस धूम में किसान भी पीछे नहीं हैं. महाराष्ट्र के वाशिम में किसानों ने भी कमाल किया है. उन्होंने गणेश जी की एक ऐसी प्रतिमा बनाई है, जिसकी दूर-दूर तक चर्चा हो रही है. वाशिम के कामरागाव में जय भवानी मंडल के सदस्य किसान ने सुपारी से गणेश जी की मूर्ति बनाई है. इस मूर्ति पर 9 किलो सुपारी लगाई गई है. इस मूर्ति का वजन 15 किलो है और इसकी ऊंचाई 4 फीट है. इस मूर्ति को बनाने में 10 दिन का समय लगा है. ये पूरा मंडल ही किसानों का है इसलिए 9 किसानों ने 1-1 किलो सुपारी अपने खर्चे से दी, इस मूर्ति को बनाने में महज 4 से 5 हजार रुपए खर्च आया है. इस मूर्ति को बनाने में सहयोग करने वाले किसान ने गणपति जी से जो प्रार्थना की है वो भी सुनिए.