किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने आगामी किसान आंदोलन और बैठकों को लेकर अहम जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया किसान मजदूर मोर्चा के सदस्य जयपुर में एक महत्वपूर्ण मीटिंग करने जा रहे हैं. इस बैठक में देश में खेती के गहराते संकट, किसानों पर बढ़ते कर्ज, और किसानों की आत्महत्या जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी. इसके साथ ही मनरेगा कानून में हुए हालिया बदलावों पर भी खुली बातचीत की जाएगी. बैठक में किसान नेता शुभकरण की बरसी के मौके पर उनके संघर्ष और मुद्दों को लेकर भी चर्चा होने की बात कही गई है.